आटो व बाइक की भिड़न्त में दो घायल, मुकदमा दर्ज

गौर। पचपेड़वा चौराहा दुबौला मार्ग पर स्थित फिरदौस नगर के पास आमने सामने आटो व बाइक की भिडंत में बाइक सवार दो घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने आटो समेत चालक को हिरासत मे ले लिया।
गौर थाना क्षेत्र कनिकापुर गांव निवासी विजय सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह ने पुलिस को दिये गये तहरीर कहा है कि वे अपने घर जा रहे थे कि पचपेड़वा चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही आटो ने फिरदौस नगर असनहरा गाँव के सामने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मेरे हाथ के पंजे में चोट लग गयी और मेरे पीछे बैठे सरजू प्रसाद पुत्र उदय नरायन वर्मा निवासी बड़ेरिया कुंवर थाना पैकोलिया का दाहिना पैर टूट गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी आटो चालक सुभाष चन्द्र पुत्र प्रहलाद निवासी बनकसही थाना क्षेत्र मुण्डेरवा के विरुद्ध मुकदमा मुकदमा अपराध संख्या 139/20धारा 279,338,337,427, मुकदमा पंजीकृत किया है। ।
About The Author
गौर। पचपेड़वा चौराहा दुबौला मार्ग पर स्थित फिरदौस नगर के पास आमने सामने आटो…