बेईली चौराहे पर आटो व कार में जबरदस्त भिण्डत, दो गंभीर रुप से घायल

● घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्वी मार्ग पर बेइली के पास शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे आटो व कार में जबरदस्त भिण्डत हो गई। जिससे आटो सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल अवस्था में दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
बता दें दुबौलिया थाना क्षेत्र के सबई परसन निवासी मोहन चौरसिया अपने आटोरिक्शा से साथी अशोक निवासी सबई घीसा को बैठाकर बस्ती की तरफ से कलवारी आ रहा था कि कलवारी के तरफ से जा रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर बेइली चौराहे के पास दोनों वाहनों में जबरदस्त भिडन्त हो गई। जिससे आटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं कार सवार भी घायल हो गया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां मोहन की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं कार सवार संतकबीर नगर के बखिरा निवासी बताये जा रहे हैं।
About The Author
● घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के…