अनियंत्रित बाइक चालक ने बच्चे को मारी ठोकर, मौत
बभनान गौर मार्ग पर रमवापुर गन्ना क्रय केंद्र के पास शुक्रवार को अनियंत्रित बाइक सवार ने 7 वर्षीय बालक को जोरदार ठोकर मार कर घायल कर दिया गंभीर अवस्था में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया नाजुक अवस्था में लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय घायल बच्चे के रास्ते में मौत हो गई मौके पर पुलिस ने बाइक चालक समेत गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है
गौर थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव में मौसा के घर आया कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खुटाहना गांव निवासी विवेक सिंह का 7 वर्षीय पुत्र शांतनु सिंह शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 बजे दरवाजे पर बाल खेल रहा था। बाइक से गौर तेज रफ्तार में गौर से बभनान जा रहा था शांतनु सिंह का गेद सड़क पार कर गया और गेंद लेने के लिए वाह सड़क पार गया तो अचानक अनियंत्रित बाइक चालक बच्चे से टकरा गया जिससे बच्चा जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया अचेत अवस्था में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गईI सुभाष सिंह पुत्र नवल किशोर सिंह ने गौर पुलिस को तहरीर देकर बाइक चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
About The Author
बभनान गौर मार्ग पर रमवापुर गन्ना क्रय केंद्र के पास शुक्रवार को अनियंत्रित बाइक…