अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
विक्रमजोत बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात करीब 1 बजे घघौवा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पहुंचे चौकी प्रभारी घघौवा मनीष जायसवाल मय टीम के पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी । मृतक की पहचान देवरिया निवासी मयंक श्रीवास्तव पुत्र स्व विजय प्रकाश श्रीवास्तव उम्र 38 वर्ष के रूप में हुयी । मयंक बहराइच में कृषि विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत थे जो कि कोरोना लाकडाउन के बाद अवकाश लेकर शनिवार को बहराइच से देवरिया अपने घर जा रहे थे । पुलिस के अनुसार वह नबाबगंज थाना के लोलपुर ओवर ब्रिज के पास उतर कर पैदल घघौवा चौकी की तरफ आ रहे थे कि बस्ती की ओर जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गये।मृतक के भाई विवेक श्रीवास्तव की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
About The Author
विक्रमजोत बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात करीब 1 बजे घघौवा के पास अज्ञात वाहन…