अक्सड़ा टोल प्लाजा पर मारपीट दो घंटे ठप रही वसूली
नगर बाजार, बस्ती। जिले के लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर अक्सड़ा टोल प्लाजा पर एक नेता के करीबी का ट्रक रोकने को लेकर बवाल हो गया। जिसे दो घंटे तक टोल वसूली ठप रही।
गुरुवार को कलवारी से बस्ती की ओर जा रहा एक ट्रक लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर अक्सड़ा टोल प्लाजा पर जब टोल कर्मियों ने टोल के लिए ट्रक को रोका तो ड्राइवर से नोकझोंक हो गई। बात मारपीट तक पहुंच गई, इसी बीच ट्रक ड्राइवर ने बस्ती के एक प्रभावशाली नेता के करीबी को फोन कर दिया। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग जुट गए दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। विवाद के चलते टोल टैक्स की वसूली तकरीबन दो घंटे बाधित रही।
सूचना पर सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष नगर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया। टोल प्रबंधक कमल गुर्जर ने आरोप लगाया कि ड्राइवर से जब टैक्स जमा करने को कहा गया तो उसने झगड़ा कर लिया। इसके बाद नेता के करीबी को बुलाकर मारपीट की। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक किसी भी तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
About The Author
नगर बाजार, बस्ती। जिले के लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर अक्सड़ा टोल प्लाजा पर एक नेता…