होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन का व्यक्तित्व व कृतित्व अनुकरणीय – डॉ दीपक सिंह
लखनऊ। गुरुवार को होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ के हैनिमैन चौराहे पर स्थित डॉ हैनिमैन के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। उक्त अवसर पर उप्र होम्योपैथी मेडीसिन बोर्ड के चेयरमैन एवम दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ बीएन सिंह, केंद्रीय होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के पूर्व सदस्य डॉ अनुरुद्ध वर्मा, होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ दीपक सिंह ने डॉ सैमुअल हैनिमैन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए लोगों को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से होने वाले लाभ पर भी अपना विचार व्यक्त किया। श्री सिंह ने कहा कि डॉ हैनीमैन द्वारा किए गए शोध का लाभ आमजन के अलावा अन्य चिकित्सा पद्धति के लोग भी उठा रहे हैं। बिना किसी साइड इफेक्ट के आमजन को स्वस्थ रखने की परिकल्पना को साकार करने वाले होम्योपैथी विधा के जनक डॉ हैनीमैन को आने वाली पीढ़ी याद रखेगी। नई पीढ़ी को डॉ हैनीमैन से सीख लेकर समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ दुर्गेश चतुर्वेदी सहित तमाम होम्योपैथी चिकित्सक मौजूद रहे।
About The Author
लखनऊ। गुरुवार को होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर…