सेवा कार्य मे आगे आएं स्काउट-कुलदीप सिंह
बस्ती। पिछले कई दिनों तक रास्ते में रहे प्रवासी यात्रियों को भोजन पानी और उनके छोटे बच्चों को दूध उपलब्ध कराना वर्तमान समय में सबसे पुण्य का कार्य है। इस नेक कार्य में और भी समर्थ लोगों के आगे आने की जरुरत है, यह विचार जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने व्यक्त किया। किसान डिग्री कालेज के गेट के पास श्रमिकों को भोजन पानी छोटे बच्चों को दूध बांट रहे स्काउट के लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
स्काउट मास्टर सुरेंद्र शर्मा के संयोजन चल रहे भोजन, पानी, दूध स्टाल पर प्रवासी यात्रियों के बहुत छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी धर्मपत्नी कलावती शर्मा के पहल पर बहुत छोटे बच्चों के लिये दूध की व्यवस्था की गई,जबकि भोजन तैयार करके, भोजन पैकेट बनाने में संयोगिता भट्ट, मधु भट्ट ने योगदान दिया।
स्टाल पर वितरण में विकासभट्ट, महेश चंद्र शर्मा, कुलदीप सिंह, विशाल भट्ट, जितेंद्र शर्मा, तहसील मुख्यालय कमिश्नर स्काउट दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, स्काउट मास्टर आनन्द श्रीवास्तव, बीपी आनन्द, उप जिला सचिव स्काउट गाइड घनश्याम सिंह, अम्बिका आदि का सहयोग रहा।
About The Author
बस्ती। पिछले कई दिनों तक रास्ते में रहे प्रवासी यात्रियों को भोजन पानी और उनके…