साऊंघाट में विधायक दयाराम चौधरी ने मनरेगा कार्य का किया शुभारंभ

बस्ती। जिले के साऊंघाट विकास क्षेत्र में शुक्रवार को मनरेगा कार्यों का शुभारंभ सदर विधायक दयाराम चौधरी ने किया। क्षेत्र के कसैला ग्राम पंचायत मे मनरेगा के अंर्तगत 430 मीटर नाले की सफाई व खुदाई के कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक दयाराम नें कहा कि कोरोना संकट काल में कोई बेरोजगार न रहे, जो प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं उन्हें अपने ग्राम पंचायतों में काम मिले इस बड़े उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है। प्रथम चरण में मनरेगा को सक्रिय करने के साथ ही भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कृषि आधारित रोजगार से जोड़ने के लिये सरकार योजना बना रही है। कहा कि जीविका और जीवन दोनों जरूरी है लेकिन जीवन पहले है और जीविका बाद में। सबके सामूहिक सहयोग से कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
कार्य शुभारंभ के दौरान खण्ड विकास अधिकारी मंजू त्रिवेदी, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, जगदम्बा चौधरी, अजय कुमार श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, रवींद्र सिंह,कसैला प्रधान झिनकान आदि मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। जिले के साऊंघाट विकास क्षेत्र में शुक्रवार को मनरेगा कार्यों का शुभारंभ सदर विधायक…