सफाई कर्मी की मौत पर शोक की लहर
विक्रमजोत बस्ती।
विक्रमजोत क्षेत्र पंचायत अंतर्गत चंद्रपलिया गांव निवासी 42 वर्षीय सफाई कर्मी रामलोचन निषाद उर्फ भानू पुत्र स्व.बब्बन निषाद जो कि विक्रमजोत विकास क्षेत्र के नटौवा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था रविवार को उसकी आसामयिक मौत हो गयी । राजकीय महाविद्यालय पचवस में कोटा राजस्थान से आ रहे छात्रों के चेकअप के लिए लगाये जाने वाले मेडिकल कैम्प में सफाई कार्य मे ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी करने के पश्चात दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास वह अपने घर पहुंचा कि थोड़ी देर बाद दरवाजे पर ही गिर पड़ा।परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होते हि सफाईकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी । सफाई कर्मी संगठन की तरफ से ब्लाक अध्यक्ष मनोज चौहान ने शोक व्यक्त किया ।
About The Author
विक्रमजोत बस्ती।विक्रमजोत क्षेत्र पंचायत अंतर्गत चंद्रपलिया गांव निवासी 42 वर्षीय सफाई कर्मी रामलोचन निषाद उर्फ…