सपाइयों ने हाईवे पर बांटी राहत सामग्री

बुधवार को जिले के आलापुर तहसील अंतर्गत बसखारी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमड़ी टोल प्लाजा के निकट ग्राम प्रधान एवं सपा नेता भीमलाल कन्नौजिया के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों एवं राहगीरों को राहत सामग्री वितरित की गई।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर राहत सामग्री बांटा।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव ने कहा कि सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जिले में जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं तथा प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं।भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सपा जिला अध्यक्ष रामशकल यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने में सरकार विफल है साथ ही साथ सरकार की विफलता का नतीजा है कि प्रवासी मजदूर पैदल ही गांव को आने को विवश हुए।बुधवार को सैकड़ों राहगीरों एवं प्रवासी मजदूरों को राहत सामग्री बांटी गई।इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया।
About The Author
बुधवार को जिले के आलापुर तहसील अंतर्गत बसखारी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमड़ी टोल प्लाजा के…