यूपीपीएससी:पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्री के प्रवेश पत्र जारी

परीक्षा 11 अक्तूबर को प्रदेश के 19 जिलों में की जाएगी आयोजित
परीक्षा के तहत पीसीएस के तकरीबन 200 पदों पर होनी है भर्ती
प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को पीसीएस-2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। परीक्षा 11 अक्तूबर को प्रदेश के 19 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के तहत पीसीएस के तकरीबन 200 पदों पर भर्ती होनी है। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रयागराज समेत आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी एवं मथुरा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि के आधार पर प्रवेश पत्र और अनुदेशक आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति लेकर उपस्थित होना है।
About The Author
परीक्षा 11 अक्तूबर को प्रदेश के 19 जिलों में की जाएगी आयोजित परीक्षा के…