यूपीआरटीओयू में 12 अक्टूबर से होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे छात्रों की 12 अक्टूबर को प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित होंगी। नोएडा और गाजियाबाद के अध्ययन केंद्रों में पंजीकृत छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए नोएडा क्षेत्रीय केंद्र को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इसके साथ ही नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्रों में पंजीकृत पीजीडीवाईओ, डीवाईओ तथा सीसीवाई (योग) पाठ्यक्रम के जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा सत्र जून 2020 की प्रयोगात्मक परीक्षा किन्हीं कारण से छूट गई थीं, मुक्त विश्वविद्यालय ने उनको प्रयोगात्मक परीक्षा देने का एक और अवसर दिया है। इन परीक्षार्थियों की योग-प्रयोगात्मक परीक्षा 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे क्षेत्रीय केंद्र नोएडा में आयोजित होगी। नोएडा क्षेत्र की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ कविता त्यागी ने बताया कि योग कार्यक्रम में प्रवेशित जिन पूर्व छात्रों की अपने निर्धारित परीक्षा-सत्र में प्रायोगिक परीक्षा छूट गई थीं, वह सभी विवि की वेबसाइट पर जाकर बैक पेपर परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरकर 13 अक्टूबर की योग-प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
About The Author
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर की…