बस्ती में साप्ताहिक बंदी इन दुकानों पर होगा लागू…देखें पूरा डिटेल..

बस्ती। जिले में साप्ताहिक बंदी शनिवार प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। यह बंदी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लागू है। इन दुकानों पर साप्ताहिक बंदी नहीं लागू है।
यह दुकाने सप्ताह के सातों दिन खुलेंगे जैसे दवा, फल, सब्जी, दूध, किराना, ड्राई क्लीनर, कृषि से संबंधित खाद, बीज, पशु आहार गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, साइकिल वह मोटरसाइकिल की मरम्मत की दुकान इन दुकानों पर साप्ताहिक बंदी नहीं लागू है।
नियम और शर्तों के साथ कृपया अपनी दुकानों को खोलें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बिना मास्क लगा कर आए ग्राहक को सामान ना बेचे दुकान पर आने वाले हर ग्राहक का हाथ पहले सैनिटाइजर से सेनीटाइज कराएं दुकान में अनावश्यक भीड़ ना लगने दें। दुकान में उतने ही ग्राहक आने दे जिसमें 1 मीटर की दूरी बनी रहे अगर दुकान में ग्राहक की संख्या अधिक होती है तो उनसे कृपया आग्रह करें कि वह बाहर ही रहे और अपने बारी की प्रतीक्षा करें। एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें तभी तो हमको कोरोना जैसी महामारी पर विजय पा सकते हैं, नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
बस्ती। जिले में साप्ताहिक बंदी शनिवार प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। यह बंदी ग्रामीण…