बस्ती में शिक्षकों का सेवा अभियान जारी, प्रवासी श्रमिकों को कराया जलपान
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में बड़े बन के निकट दिल्ली, मुम्बई आदि स्थानों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को फलाहार और जलपान कराने का सिलसिला ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार को भी बड़े बन के निकट हाइवे पर जारी रहा।
संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि श्रमिक जिस प्रकार से जान पर खेलकर यात्रा कर रहे हैं वह चिन्ताजनक है। कड़ी धूप में नियति उनकी परीक्षा ले रही है। सरकार को तत्काल प्रभावी कदम उठाना चाहिये।
जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने श्रमिकों की सेवा करते हुये कहा कि संकट के समय बस्ती का शिक्षक समाज उन श्रमिकों के साथ है जिनके श्रम से देश की अर्थ व्यवस्था को गति मिलता है।
कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाने चाहिये जिससे कोरोना संकट काल में श्रमिकों को कम से कम अपने घर पहुंचने में राहत मिल सके।
प्रवासी श्रमिकों को फलाहार और जलपान कराने वालों में हर्षित अग्रवाल, मंजेश राजभर, पवन यादव, सुरेन्द्र यादव, संदीप यादव, रजनीश यादव, गौरव चौधरी, कमर खलील, सुरेश गौड़, उमाकान्त शुक्ल, सतीश यादव, मक्खन लाल, शिव प्रकाश सिंह, कुलदीप सिंह, अनीत, अशोक चौधरी आदि ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सेवा में योगदान दिया।
About The Author
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में…