बस्ती पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया गौ-तस्कर
बस्ती। जिले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने पांच हजार के इनामी गो तस्कर चन्द्रजीत यादव को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध नगर थाने में मु0अ0सं0 162/19 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11पशु क्रुरता अधिनियम 419,420,467,468,471 दर्ज था। जिसके ऊपर 5 हजार का इनाम भी घोषित था। बुधवार की शाम करीब 8:15 पर टोल प्लाजा बस्ती के पास से चंद्रजीत यादव को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया। चंद्रजीत अयोध्या जनपद के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का निवासी है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव, स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, मनोज राय, मनीन्द्र प्रताप चन्द, अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह, रमेश गुप्ता, देवेन्द्र निषाद, हरेन्द्र यादव का योगदान रहा।
About The Author
बस्ती। जिले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध…