बभनान चीनी मिल का पेराई सत्र प्रारम्भ,किसानों को मिलेगी राहत

बलरामपुर चीनी मिल यूनिट बभनान का पेराई सत्र 2020- 21 विधिवत पूजन अर्चन के बीच शुरू कर दिया गया। पेराई सत्र चालू होने के पहले सोमवार सुबह दस बजकर 31 मिनट से ही पंडित अखिलेख शास्त्री एवं मनोज कौशिक ने वैदिक मंत्र द्वारा विधि-विधान से डोंगे का पूजन शुरू किया जो 12:24मिनट तक चलता रहा। बाद में 12:25मिनट पर मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार दूबे ने बटन दबाकर व डाेंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। मौजूदा पेराई सत्र में मिल गेट सहित अन्य कुल 75 क्रय केंद्र गन्ना खरीद के लिए संचालित किए गए हैं है। मुख्य महाप्रबंधक गन्ना पीके चर्तुवेदी ने कहा कि अर्ली प्रजाति की पर्ची पर अर्ली प्रजाति का गन्ना, सामान्य व रिजेक्ट प्रजाति के पर्ची पर उसी प्रजाति का गन्ना चीनी मिल को सप्लाई करें। किसान चीनी मिल के सहयोग में साफ-सूथरा ही गन्ना लाए। सूखा व गंदे गन्ने लाने पर किसान समस्या में पड जाएंगे।
उक्त मौके पर बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा गन्ना महाप्रबंधक पीके चतुर्वेदी, उप प्रबंधक आरसी राय, गोंडा के गौरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रभात वर्मा, गन्ना समिति गौर के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश सिंह बभनान गन्ना समिति चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सिंह, , छपिया के ब्लाक प्रमुख विन्द्रा प्रसाद शुक्ल, केपी सिंह, आरआर सिंह सहित तमाम लोग रहे मौजूद।
About The Author
बलरामपुर चीनी मिल यूनिट बभनान का पेराई सत्र 2020- 21 विधिवत पूजन अर्चन के बीच…