प्रशासन के आदेश की अनदेखी करना पड़ा भारी, पांच लोग भेजे गए क्वॉरेंटाइन सेंटर

गायघाट, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बे में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के पड़ोसियों को प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया था। किंतु प्रशासन के आदेश का माखौल उड़ाते हुए गायघाट कस्बा निवासी इब्राहिम और उनके चार लड़के इबरार, इसरार, जफरुद्दीन और निसार अहमद गांव और कस्बे में अक्सर घूम रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर कलवारी पुलिस ने उक्त पांचों व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जाने के लिए बुलाया लेकिन इब्राहिम मौका पाकर फरार हो गया। जिसे उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ एक किलोमीटर दूर बाग के पास से धर दबोचा और स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस में बैठाया।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कुदरहा डॉ आफताब रजा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पांचों व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर भानपुर भेजा जा रहा है।
About The Author
गायघाट, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बे में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के…