परिषदीय शिक्षक कर रहे हैं प्रवासी श्रमिकों की सेवा
बस्ती । दिल्ली, मुम्बई आदि स्थानों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में बड़े बन के निकट फलाहार और जलपान कराने का सिलसिला सोमवार को भी बड़े बन के निकट हाइवे पर जारी रहा।
संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि श्रमिक सावधानी से यात्रा करें, जान जोखिम में डालकर यात्रा कदापि न करें। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने श्रमिकों की सेवा करते हुये कहा कि आज मजदूर संकट में है, हम सबकी जिम्मेदारी है कि उन्हें यथा संभव सहयोग दिया जाय, शिक्षक समाज पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि सरकार श्रमिकों की समस्या का तत्काल प्रभाव से हल निकाले।
प्रवासी श्रमिकांे को फलाहार और जलपान कराने वालों में रूकुनुद्दीन कमर खलील, सुरेश सिंह, रजनीश यादव, शेषनाथ, प्रमोद सिंह, सुरेन्द्र यादव, मंजेश राजभर, पवन यादव, अमित शुक्ल, धर्मेन्द्र, शमीउल्ला अंसारी, कुलदीप सिंह, महादेव वर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, सतीश यादव, शिव प्रकाश सिंह, राजेन्द्र चौधरी, प्रताप नारायण, विवेक आदि ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सेवा में योगदान दिया।
About The Author
बस्ती । दिल्ली, मुम्बई आदि स्थानों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को…