नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की आंसर- की जारी
नई दिल्ली।राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, यानी नीट यूजी परीक्षा 2020 (NEET 2020) की आंसर- की जारी हो गई है। एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम की आंसर की ऑफशियल वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ntaneet/welcome.aspx पर जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी परीक्षार्थी इस एग्जाम के लिए आंसर-की का इंतजार कर रहे थे, अब वे आंसर-की को डाउनलोड करके आंसर चेक कर सकते हैं।एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के लिए E1- E6, F1- F6, G1-G6, H1-H6 सहित सभी सेटों के उम्मीदवारों के लिए आसंर-की अपलोड की है। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों को आसंर- की पर अगर कोई आशंका है तो वह इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो अभी ओपन नहीं की है। ऐसे में इसके लिए स्टूडेंट्स को इंतजार करना पड़ सकता है। आसंर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए स्टूडेंट्स को 1000 रुपये देने होंगे।
*आंसर-की ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड*
NTA NEET UG 2020 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जाएं।आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस पर क्लिक करें और आंसर-की के दस्तावेज़ डाउनलोड करें डायरेक्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आंसर की आपके सामने खुलकर आ जाएगा। उम्मीदवार आंसर-की का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
बता दें कि देश भर के मेडिकल शिक्षा संस्थानों में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी। कोरोना काल में हुई इस परीक्षा को लेकर देश भर में तमाम विरोध हुए थे। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था। स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही निर्धारित शेड्यूल पर एग्जाम कराने के निर्देश दिए थे।
About The Author
नई दिल्ली।राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, यानी नीट यूजी परीक्षा 2020 (NEET 2020) की आंसर-…