निरीक्षण से वापस लौट रहे अधिकारियों की गाड़ी के काफिले से टकराई बाइक, दो लोग गंभीर रूप से घायल
गायघाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा व एक्टिव क्वॉरेंटाइन आवास के निरीक्षण के बाद वापस हो रहे अधिकारियों के काफिले में आगे चल रहे गाड़ी के ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।
कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव निवासी पप्पू अपने साथ 65 वर्षीय पिता रामवृक्ष मिश्रा को मोटरसाइकिल द्वारा किसी काम से कलवारी लेकर जा रहे थे। राम जानकी मार्ग के गंगउपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल डलवाकर सड़क पर चढ़ ही रहे थे कि गायघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच कर वापस लौट रहे अधिकारियों के काफिले मैं सबसे आगे चल रहे गाड़ी ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दिया जिससे मोटर साइकिल सवार रामवृक्ष व पप्पू बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस की सहायता से चोटिल को इलाज कराने हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। चोटिल राम वृक्ष का इलाज जिला अस्पताल में जबकि पप्पू की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज लखनऊ स्थित ट्रामा सेन्टर के सघन चिकित्सा कक्ष में पप्पू का इलाज चल रहा है।
About The Author
गायघाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा व एक्टिव क्वॉरेंटाइन आवास के निरीक्षण के बाद वापस हो…