डॉ. सबिता अग्रवाल और हरेश प्रताप बने यूपीपीएससी की सदस्य
प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को सोमवार को दो नए सदस्य मिल गए। शहर की जानी मानी स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. सबिता अग्रवाल को आयोग का सदस्य बनाया गया है। साथ ही देवरिया के बरडिहा गांव निवासी हरेश प्रताप सिंह को भी आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद अपर शासन की ओर से दोनों की नियुक्ति से संबंधित पत्र सोमवार जारी कर दिया गया है।सृजन अस्पताल के निदेशक डॉ. बीबी अग्रवाल की पत्नी डॉ. सबिता अग्रवाल एक सक्रिय समाज सेविका भी हैं। साथ ही सृजन जनसेवा समिति की अध्यक्ष है, लायंस शिल्प कला केंद्र की संस्थापक सदस्य हैं और अन्य संगठनों की सक्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी के रूप में काम कर रही हैं। उन्हें चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं। उन्हें स्वर्ण जयंती सम्मान, बेस्ट लेडी अवार्ड के साथ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. सबिता अग्रवाल और हरेश प्रताप सिंह को आयोग का सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद अब आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। हालांकि सदस्य का एक पद अब भी खाली है। इससे पूर्व जुलाई में किशनवीर सिंह शाक्य, प्रो. आनएन त्रिपाठी और प्रगयागराज के कल्पराज सिंह को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। इनकी नियुक्ति के बाद भी सदस्य के तीन पद रिक्त थे, लेकिन अब केवल एक पद रिक्त रह गया है। आयोग के अध्यक्ष के अलावा कुल आठ सदस्य होते हैं। सदस्यों की संख्या बढने के बाद अब लंबित परीक्षाओं के आयोजन और परिणाम जारी किए जाने की प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।
About The Author
प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को सोमवार को दो नए सदस्य मिल…