डीएलएड, बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

डीएलएड, बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी
परीक्षाएं 30 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच होंगी
प्रयागराज सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन से अनुमति मिलते ही बीटीसी और डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया।परीक्षाएं 30 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच होंगी। घोषित कार्यक्रम में 1.72 लाख प्रशिक्षु डीएलएड 2019 दूसरे बैच से, और 1.25 लाख प्रशिक्षु बीटीसी-डीएलएड 2017-2018 बैच के साथ दूसरी अन्य परीक्षाओं के हैं।
*बीटीसी-डीएलएड परीक्षा कार्यक्रम*
घोषित कार्यक्रम में बीटीसी 2013 सेवारत एवं 2014, 2015 डीएलएड प्रशिक्षण 2017 एवं 2018 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्तूबर से एक नवंबर के बीच तीन-तीन बैच में कराई जाएगी।
बीटीसी प्रशिक्षण-2013, सेवारत उर्दू बीटीसी-2014, 2015 एवं डीएलएड -2017 अवशेष, 2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दो से चार नवंबर के बीच होंगी। बीटीसी प्रशिक्षण 2013 सेवारत उर्दू, बीटीसी 2014, 2015 एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2017, 2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो से चार नवंबर के बीच कराई जाएगी। बीटीसी 2013 सेवारत एवं 2014, 2015 डीएलएड प्रशिक्षण 2017 एवं 2018 अवशेष डीएलएड 2019 दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा पांच से सात नवंबर के बीच होंगी। तथा बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 सेवारत उर्दू बीटीसी एवं डीएलएड 2017, 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नौ से 11 नवंबर के बीच तीन-तीन पालियों में कराई जाएगी।
About The Author
डीएलएड, बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी परीक्षाएं 30 अक्तूबर से 11 नवंबर के…