जागरण में माता की भेटें सुनकर रात भर झूमते रहे भक्त

मूर्ति स्थापना का हुआ कार्यक्रम
भक्ती गीतों पर रात भर गोते लगाते रहे भक्तगंण
बैरागल पूरे उपाध्याय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
दुबौलिया,बस्ती।बैरागल पूरेउपाध्याय में हुए माता रानी के जागरण में भक्त जमकर झूमे। मुरादाबाद से आई विक्की जागरण मंच की टीम के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी भक्तों का दिल जीत लिया। इस दौरान लोग रात पर भक्ती गीतों पर झूमते नजर आये।
जागरण का शुभारंभ सामज सेवी ई.वीरेंद्र मिश्रा ने दीपप्रज्वलन कर करते हुए कहा कि मूर्ति स्थापना करना बड़ा ही पुनीत कार्य है। भगवान की इच्छा से सब कार्य पूरा होता है। इसके बाद सभी भक्तों की अरदास लगाई गई। अरदास के बाद सर्वप्रथम माता रानी की आरती, मां सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम के बाद माता के सुंदर सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। गायक कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है। शेर पर सवार होके आजा शेरोवलिये, बेटा बुलाए फौरन दौड़ी चली आये मां, जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति से जागरण के माहौल को भक्तिमय कर दिया। भक्त भक्ति में लीन होकर माता के भजनों पर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश ओझा ने कहा कि मनुष्य को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए, इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है। कार्यक्रम के अंत मे माता की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह ने शानदार कार्यक्रम पर आयोजको के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होने कहा मूर्ति स्थापना करना बुहत ही नेक कार्य कार्य है। लोगों को ऐसे आयोजनों पर बढ़ चढ़ हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर कृष्ण मणि उपाध्याय,राम प्रकाश,राहुल पाठक,शैलेन्द्र सिह,दीपक सिंह,पंकज, आलोक उपाध्याय, कृष्ण दत्त दूबे, आनन्द शुक्ला, विनय पाठक सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
मूर्ति स्थापना का हुआ कार्यक्रम भक्ती गीतों पर रात भर गोते लगाते रहे…