गैंगस्टर में वांक्षित अभियुक्त गिरफ्तार
On

बस्ती। अपराध जगत से जुड़े लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक अभियुक्त को गंगेस्टर में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक छावनी थाना में 11 फरवरी 2020 को मुकदमा अपराध संख्या 34 बटा 20 धारा 3 (1 )में बहलोलपुर गोंडा निवासी सूरज उर्फ गंगा राम पुत्र राम पति को वांछित किया गया था जिसकी विवेचना यस ओ परसरामपुर कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर शनिवार भोर में अभियुक्त को उसके घर से यस आई संजय यादव कांस्टेबल काशी कुमार हरेंद्र यादव व सुनील कुमार की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
Tags:
About The Author
बस्ती। अपराध जगत से जुड़े लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान के दिशा…
Related Posts
Latest News
25 Apr 2024 07:12:34
Ojha Alignment Center Basti UP || आपके कार के टायर्स का पूरी तरह से ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी...