गायघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्र ने किया निरीक्षण
गायघाट। सोमवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ बिभाग के तैयारियों का निरीक्षण प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्र, बस्ती के नोडल अधिकारी व स्वास्थ विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डा जावेद हयात ने आइ जी विजय भूषण, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनजीत कौर ब्रोका, सीएमओ डॉ जे पी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, उप जिलाधिकारी श्री प्रकाश शुक्ल, थानाध्यक्ष कलवारी सन्तोष कुमार सिंह के साथ कोविद लेवल वन वाले तीस बेड के अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा व गायघाट कस्बा स्थित एक्टिव क्वारंटाइन आवास एकता मैरेज हाल का निरीक्षण किया। विकास खण्ड कुदरहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को पूरी तरह से आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी ने जिले के अन्य अधिकारियों के साथ आइसोलेशन वार्ड व आवास का निरीक्षण कर बारीकी से व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। उन्होंने जांच के उपकरण, मास्क, पीपीई किट आदि के स्टॉक की जानकारी ली। कहा कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फ़ैज़ वारिस ने बताया कि गायघाट स्थित मैरिज हाल व सामुदायिक केंद्र के आवास को चौदह दिन के लिए पैरामेडिकल, सफाई कर्मी व अन्य 25 स्टाफ को ठहरने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। आइसोलेशन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में 30 बेड आरक्षित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान डा आफताब रजा, एडीओ पंचायत धन प्रकाश शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार, राहुल, थानाध्यक्ष कलवारी संतोष सिंह, उप निरीक्षक ओम प्रकाश मिश्र, दीनानाथ वर्मा, सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author
गायघाट। सोमवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ बिभाग के तैयारियों का निरीक्षण…