कलवारी क्षेत्र में मुम्बई से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में दहसत

कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र वासियों में दहसत व्याप्त हो गया है। हालांकि तत्काल सक्रिय हुई प्रशासन नें एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को इलाज के लिए एल 1 हॉस्पिटल रुधौली भेज दिया है। तथा परिवार के अन्य सदस्यों को मेडिकल कालेज बस्ती में कोरेण्टाइन करनें के लिए भेज दिया है साथ ही युवक के संपर्क में आये लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
बता दें गायघाट कस्बा निवासी एक 27 वर्षीय युवक अपनी पत्नी के साथ नौ जून को मुंबई से घर आया था। नौ जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा से सैंपल भेजा गया था शनिवार को आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष कलवारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम नें युवक को इलाज के लिए ले गई। वहीं उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्र ने पारिवारिक ब्यवरा के साथ ही युवक की टॉवेल हिस्ट्री जुटाकर जिला प्रशासन को सूचित किया।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फ़ैज़ वारिस ने बताया कि भेज गए सैंपल में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव और उसकी पत्नी फातिमा का रिपोर्ट नेगेटिव आई है। संक्रमित युवक को नवोदय विद्यालय रूधौली और संक्रमित के परिजनों को मेडिकल कॉलेज बस्ती कोरेण्टाइन के लिए भेजा जा रहा है।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने…