कप्तानगंज में कोटेदार किचन प्रवासी मजदूरों को करवा रहा भोजन

कप्तानगंज, बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कप्तानगंज ब्लाक के गौरा गांव के पास लगातार चौथे दिन कोटेदार किचन प्रवासी मजदूरों को भोजन करवा रहा है।
बताते चले कि प्रवासी नागरिकों को भोजन पानी करवा रहे कोटेदार संघ की यह पहल काफी सराहनीय है,ज्ञात हो कि कोटेदार किचन के व्यवस्थित संचालन को देखने जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा व कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद भाई वृहस्पतिवार को पहुँचे, उन्होंने कोटेदार किचन द्वारा किये जा रहे परोपकार की सराहना की।
वार्ता के दौरान महामंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि यह सेवा अभी आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज ब्लाक कप्तानगंज के आइएसबी हरि पूजन सिंह ने कोटेदार किचन का निरीक्षण किया तथा कोटेदारों द्वारा किये गए कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान मुहम्मद करीम, राम प्रकाश, अजय कुमार, तिलकराम वर्मा सहित अन्य कोटेदार मौजूद रहे।
About The Author
कप्तानगंज, बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कप्तानगंज ब्लाक के गौरा गांव के पास लगातार चौथे…