एसएससी:कर्मचारी चयन आयोग ने जेई भर्ती के लिए मांगे आवेदन

परीक्षार्थी वेबसाइट ssc.nic.in में जाकर 30 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन
पहले चरण की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) की संभावित तिथि 22 से 25 मार्च 2021 की गई है घोषित
प्रयागराज।सोशल मीडिया पर छात्रों की ओर से भर्ती परीक्षाएं ठप होने को लेकर अभियान चलाए जाने के बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी आ गई है।आयोग की ओर से पहले एक साथ छह नई भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित हुई और अब लॉकडाउन के बाद पहली भर्ती परीक्षा जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल) के लिए भर्ती की घोषणा की गई है। हालांकि, पदों की घोषणा बाद में की जाएगी भर्ती के लिए परीक्षार्थी वेबसाइट ssc.nic.in में जाकर 30 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। जेई परीक्षा के लिए होने वाली पहले चरण की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) की संभावित तिथि 22 से 25 मार्च 2021 घोषित की गई है। इस परीक्षा में आब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे।इस दौरान निगेटिव मार्किंग भी होगी। आयोग ने यह भी घोषणा की कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी ध्यान रखें कि उनकी फोटो तीन महीने से अधिक पुरानी न हो। स्पष्ट किया गया कि फोटो पर डेट प्रिंट होनी चाहिए और उसका साइज 20 से 50 केबी के बीच होना चाहिए। फोटो जेपीजी फार्मेट में हो। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थियों का आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है।एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि अब परीक्षार्थियों को 12 अक्तूबर से उनकी योग्यता के अनुसार हर महीने भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा।
जेई भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता*
आयोग की ओर से संबंधित विषय में डिग्री अथवा तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव मांगा गया है।सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में बीटेक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा, दो साल का अनुभव मांगा गया है।कुछ पदों के लिए केवल संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा मांगा गया है। जेई के लिए आवेदन करने वालों के लिए अधिकतम आयुसीमा में एससी-एसटी को पांच एवं ओबीसी के लिए तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी के लिए 100 रुपये और एससी-एसटी, दिव्यांग एवं महिलाओं के लिए फीस में छूट दी गई है।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि एक नवंबर
ऑनलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि तीन नवंबर
चालान से शुल्क जमा करने की की अंतिम तिथि पांच नवंबर
About The Author
परीक्षार्थी वेबसाइट ssc.nic.in में जाकर 30 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन पहले चरण की…