अयोध्या पहुंचे शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी नागेंद्र त्रिपाठी नें शिक्षकों से संपर्क के साथ बजरंगबली का लिया आशीर्वाद

अयोध्या। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नागेंद्र दत्त त्रिपाठी लगातार विभिन्न जिलों में मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। रविवार को अयोध्या पहुंचे श्रीत्रिपाठी नें जनपद के शिक्षकों से संपर्क किया और अपने प्रमुख एजेंडे को लोगो के समक्ष रखा। इस दौरान हनुमान गढ़ी पहुंचे श्री त्रिपाठी नें बजरंगबली का दर्शन किया साथ ही गढ़ी के महंत राजूदास जी का विजय श्री आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मतदान की तारीख करीब होने के कारण उमीदवारों ने प्रचार-प्रसार में पूरा जोर लगा दिया है। इसी क्रम में शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी नागेंद्र दत्त त्रिपाठी आज गृह जनपद अयोध्या पहुंचे और क्षेत्र में संपर्क किया।
क्षेत्र में संपर्क के दौरान पंडित कमलेश, जीवन त्रिपाठी, आचार्य बद्री विशाल तिवारी, अनिल मिश्र, प्रमोद शुक्ल, शिव पूजन, पवन पांडेय के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
About The Author
अयोध्या। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नागेंद्र दत्त त्रिपाठी लगातार…