शिक्षकों के सम्मान की लड़ाई अंतिम सांस तक लडूंगा: संजय द्विवेदी
-माध्यमिक शिक्षक संघ ने नरेंद्र सिंह के समर्थन झोंकी ताकत, विद्यालयों में जाकर किया जनसंपर्क
–
धनघटा(सन्तकबीरनगर)शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के *मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में धनघटा तहसील के नाथनगर पौली व हैंसर विकास खण्ड के विद्यालयों का धुआंधार दौरा किया*। इस दौरान सहायता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालयों के साथ-साथ अरबी मदरसा में भी जनसंपर्क किया गया।
श्री द्विवेदी ने बताया कि *जनसंपर्क के दौरान शिक्षकों के अपार स्नेह व समर्थन से मन अभिभूत है। इस चुनाव में नरेंद्र सिंह की जीत सुनिश्चित है। संत कबीर नगर जनपद में कोई भी प्रत्याशी उनका मुकाबला नहीं कर पाएगा। शिक्षक हितों व उनके स्वाभिमान की रक्षा के लिए हम हर कुर्बानी देंगे। शिक्षकों के सम्मान की लड़ाई अंतिम सांस तक लडूंगा।*
उन्होंने बताया कि जन संपर्क के दौरान *विभूति यादव विकास इंटर कॉलेज धनघटा, उमरिया बाजार इंटर कालेज, श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी, रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज मुखलिसपुर, बाबा वासुदेव दास इंटर कॉलेज अलीनगर, परमानंद दास राम नारायण यादव बालिका इंटर कॉलेज नाथनगर, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज ठठरा हैसर बाजार, हीरालाल रामसूरत इंटर कॉलेज बकौली, श्रीमती शंकर देवी बालिका इंटर कॉलेज धनघटा, रामेश्वर मौर्य स्मारक इंटर कॉलेज ठकुराडाड़ी, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज धनघटा, मदरसा अहले सुन्नत रुस्तमपुर शनिचरा बाजार, दारुल उलूम अहले सुन्नत बरकाती नाजिमी छपिया हैंसर बाजार, बाबा रामेश्वर दास उमावि गोवर्धन घाट* का तूफानी दौरा किया गया।
जनसंपर्क के दौरान *जिला मंत्री गिरजानंद यादव, हरिकेश यादव, महेश राम, सिंटू पाठक, विंध्याचल सिंह , गिरिजेश कुमार, पारसनाथ यादव, राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार पटेल, अनिरुद्ध यादव, अनिल सिंह, संजय चौधरी, जितेंद्र चौबे ,श्रीराम मौर्य, जय हिंद, नूरुल आबदीन , मजहर अली , इकबाल अहमद ,अकबर अली, शाहिद अली, अवधेश कुमार, हरीश चंद्र मौर्य,जयचंद यादव, मनीराम यादव, लालचंद यादव, सतीश भारती, राम नारायण पांडेय, मजहर अली, रसूल आबद्दीन, अब्दुल मुस्तफा* आदि मौजूद रहे।
About The Author
-माध्यमिक शिक्षक संघ ने नरेंद्र सिंह के समर्थन झोंकी ताकत, विद्यालयों में जाकर किया जनसंपर्क…