वैश्विक महामारी में परिषदीय शिक्षकों को ग्रुप के माध्यम से दिया गया 10 दिवसीय ऑनलाइन बेबी नार प्रशिक्षण
पौली, संतकबीर नगर। वैश्विक महामारी करोना वायरस के चलते परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने व शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को 10 दिवसीय ऑनलाइन बेबी नार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सन्त कबीर जनपद के तमाम शिक्षकों द्वारा वेबिनार ग्रुप के माध्यम से शिक्षा को बेहतर बनाने के तरीके सीखने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अपने-अपने मत भी प्रस्तुत किए।
वेबीनार प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अपर निदेशक अब्दुल मुबीन अहमद ने ग्रुप में आनलाइन गूगल मीट के माध्यम से शिक्षकों का उत्साहवर्धन किए और उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक नई पहल है और सभी लोग शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहयोग करे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व डायट प्रवक्ता प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल ने भी शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। संयोजक हरि प्रकाश पाठक, अविनाश उपाध्याय एवं पंकज चौधरी सहित तमाम लोगों ने रुब्रिक्स, फीडबैक, आकलन का महत्व, विद्यालय स्तर पर सुधार, नेतृत्व क्षमता का विकास, तकनीकी का प्रयोग करने, एवं बच्चों तथा स्वयं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने व लेने के बारे में विस्तार से आमन्त्रित अनेक विशेषज्ञों ने अलग-अलग दिवसों में उपस्थित होकर अपनी -अपनी राय व्यक्ति की और शिक्षकों के भी मत को भी जाना। वही पौली विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय बछईपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडे व दूलमपुर के सहायक अध्यापक दीपक यादव, रंजीत कुमार जायसवाल, रंजीत कुमार चकिया, अमरजीत, संजय कुमार पाल सहित तमाम शिक्षकों को प्रशिक्षण के पश्चात प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दयाराम, राजेंद्र यादव, चंद्रमौली त्रिपाठी, उदय प्रताप यादव, हरिप्रकाश, चंद्रमणि प्रकाश, संत कुमार चौधरी, राजेश पांडे, रामकवल, सुप्रिया राय, पूनम मौर्य सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
About The Author
पौली, संतकबीर नगर। वैश्विक महामारी करोना वायरस के चलते परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता…