प्रधानाचार्य सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराए: जेडी

-संयुक्त शिक्षा निदेशक ने माध्यमिक स्कूलों का किया निरीक्षण
सेमरियावां(सन्तकबीरनगर) सोमवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने सेमरियावां क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री द्विवेदी ए. एच. एग्री.इंटर कॉलेज दुधारा, नेशनल इंटर कॉलेज मुडाडिहा बेग, आदर्श इंटर कॉलेज कुशुरू, जनता इंटर कॉलेज पचपेड़वा, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पारस नगर बेलहर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराए। बिना टेम्प्रेचर चेक किये किये को अंदर प्रवेश मत दीजिये।
निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, टेम्प्रेचर मीटर, सैनिटाइजर सिस्टम व कक्षा में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से पूछताछ कर अभिभावक से परमिशन लिए जाने के बारे में भी जानकारी मांगी।
निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मुनीर आलम, संजय द्विवेदी, जुबेर आलम, कमर आलम, राम नारायण शुक्ला, असादुल्लाह, मोहम्मद इस्तियाक अंसारी, सुरेश कुमार विन्द, मुजीबुल्लाह खान सहित अन्य मौजूद रहे।
About The Author
-संयुक्त शिक्षा निदेशक ने माध्यमिक स्कूलों का किया निरीक्षण सेमरियावां(सन्तकबीरनगर) सोमवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक…