पौली ब्लाक के परिषदीय स्कूलों को मूलभूत सुविधाओं से लैश करने व मिशन प्रेरणा को सफल बनाने के लिये की गयी बैठक

पौली, संतकबीरनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र पौली (शनिचरा बाजारा) के सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्यालयों पर मूलभूत सुविधाएं व मिशन प्रेरणा को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह ने कहा कि मिशन प्रेरणा को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक लगन व निष्ठा से कार्य करें। यदि कार्य में कोई समस्या आती है तो नि:संकोच कभी भी हमारी मदद ले सकते हैं। सभी विद्यालयों पर मूल भूत सुविधाएं शुद्ध पेयजल, बालक बालिका शौचालय, दिव्यांग सुलभ शौचालय, हैंडवास, कक्षा कक्षों की फर्श व टाइली करण, श्यामपट्ट बोर्ड, रसोई घर, विद्यालय की रंगाई पुताई व सभी कक्षा कक्षों की वायरिंग सहित अन्य सुविधाओं से लैश होना चाहिए। इसके लिए आप लोग ग्राम प्रधान व ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क करें और ग्राम पंचायत के कार्य योजना में शामिल कराने का भी प्रयास करें। साथ ही साथ ड्रेस वितरण व पुस्तक वितरण की भी समीक्षा की। ए आर पी राजेंद्र यादव ने आधारशिला माड्यूल के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।
बैठक में लेखाकार आदर्श मणि त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, भोलेंद्र नाथ यादव, हरिराम, उदय प्रताप यादव, राम मोहन शुक्ल, हरिओम त्रिपाठी, मनीराम मौर्य, विनोद पांडेय, बद्री विशाल गौतम सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
About The Author
पौली, संतकबीरनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र पौली (शनिचरा बाजारा) के सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक के…