जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन
संत कबीर नगर।वैश्विक कोरोना महामारी के चलते 6 माह तक लगातार नहीं चल पाए थे तहसील दिवस और थाना दिवस ऐसी सूरत में शासन के निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में नवनिर्मित तहसील सभागार कक्ष में तहसील दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर फरियादियों की अपने नवागंतुक जिलाधिकारी से रूबरू होने का व अपनी समस्याओं के निस्तारण को लेकर भारी भीड़ लगी रही जिसमें कुल ४३मामले आए जिसमें से मौके पर ही४ मामलों का निस्तारण कर दिया गया तहसील दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवागंतुक जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश के साथ निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण से समय कर दिया जाए ताकि वह दोबारा इधर उधर भटकने पर मजबूर ने हो हमारी यही प्रथम प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा पीड़ित व्यक्तियों को न्याय मिल सके साथ ही साथ शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले पायदान तक मिल सके पूर्व में पड़े लंबित मामलों का निस्तारण सर समय कर दिए जाएं तहसील दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर उप जिलाधिकारी आर एन तिवारी खलीलाबाद तहसीलदार खलीलाबाद समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
About The Author
संत कबीर नगर।वैश्विक कोरोना महामारी के चलते 6 माह तक लगातार नहीं चल पाए…