कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट में युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने डॉ. प्रेम त्रिपाठी
संतकबीर नगर। जिले के धनघटा तहसील के उमरिया क्षेत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक डॉ महेश लाल के द्वारा सोमवार को 15 प्राथमिक विद्यालयों पर क्वारेंटाईन किए गए लोगों में फल, बिस्किट और हाथ धुलने के लिए साबुन तथा आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित किया गया तथा लोगों से यह अपील की गई कि आप लोग अपने परिवार, गांव और समाज को सुरक्षित रखने में सहायक बने चौदह दिन पूर्ण रूप से क्वारेंटाईन के नियमों का पालन करें।
आप को बताते चलें कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर, प्रदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी के आवाहन पर प्रदेश के बिभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने एवं आवश्यक सामग्री वितरित करने का कार्य लगातार चला आ रहा है।
इस कार्य में सुनील कुमार, मोहम्मद अफजल तथा अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।
About The Author
संतकबीर नगर। जिले के धनघटा तहसील के उमरिया क्षेत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक डॉ महेश…