कोरोना काल में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों का योगदान बेहद सराहनीय : डाॅ प्रेम त्रिपाठी
सन्तकबीरनगर। रविवार को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष डॉ कमला प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी ने कोरोना काल में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को सराहा और हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना काल में गरीब, एवं प्रवासी मजदूरों के लिए हमारे सभी ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वरदान साबित हो रहें थे महामारी के समय जब कोई भी गांव और गरीबों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाला नहीं था उस समय में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों ने डट कर मुकाबला किया और लोगों का सहयोग भी ।
श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और जब तक इसका समुचित इलाज नहीं हो जाता तब तक सावधानी जरूरी है।
संगठन विस्तार पर विशेष मंत्रणा करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ कमला प्रसाद चौधरी ने पूर्व में गठित कार्यकारिणी को भंग कर दिया तथा नई कार्यकारिणी में सदस्यों को गठित किया तथा नए पदाधिकारियों को शुभकामनाओं सहित जिम्मेदारी भी सौंपा।
डॉ कमला प्रसाद चौधरी जिलाध्यक्ष, डॉ बाबूलाल कन्नौजिया जिला उपाध्यक्ष, डॉ उमाशंकर जिला कोषाध्यक्ष, डॉ मो सईद जिला महासचिव, डॉ अरविंद कुमार को जिला प्रचार प्रसार मंत्री, डॉ संतोष कुमार को जिला महामंत्री एंव डॉ मो एम हासिम को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
उपस्थित रहे सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ एस कुमार, डॉ एस डी दूबे, डॉ रामसजीवन, डॉ जउव्वार अली, डॉ मो आलम सहित तमाम पदाधिकारी गंण उपस्थित रहे।
About The Author
सन्तकबीरनगर। रविवार को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक संत कबीर नगर…