संस्कार भारती सदस्यों ने अपने घरो से किया योग

बस्ती। कोरोना वायरस के चलते विश्व महामारी के दौर में जबकि बहुत जरूरी कार्य से ही बाहर निकलने की इजाजत है, ऐसे में संस्कार भारती बस्ती इकाई के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपने अपने निवास पर ही विश्व योग दिवस मनाने निर्णय लिया। यही वर्तमान समय की मांग भी है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कम से कम घर से बाहर निकले,यह विचार कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त डा. कैप्टन पुष्पलता मिश्रा, नगर अध्यक्ष सत्या मिश्रा ने व्यक्त किया। कहा कि संस्कार भारती द्वारा कोरोना वायरस की भयावहता से आम जन को लगातार परिचित कराते हुए उन्हें मास्क का नियमित प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लता सिंह,राजेश मिश्र,नवीन श्रीवास्तव, सरिता शुक्ला,कमला वर्मा,सरोज सिंह,ओम प्रकाश पान्डेय, उर्मिला पान्डेय, राजेश श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव,रीता त्रिपाठी,उषा पाण्डेय, निर्मल वर्मा सहित अन्य सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपने अपने आवास पर योग किया।
About The Author
बस्ती। कोरोना वायरस के चलते विश्व महामारी के दौर में जबकि बहुत जरूरी कार्य से…