लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को आवंटित हुई मेढौवा कोटे की दुकान

-गहमागहमी की सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट और थानाध्यक्ष
-मजिस्ट्रेट की देखरेख में कोटे की दुकान का आवंटन
कप्तानगंज बस्ती। कप्तानगंज के मेढौवा ग्राम पंचायत में रिक्त चल रहे कोटे की दुकान का चयन मंगलवार की दोपहर बाद मजिस्ट्रेट की देखरेख में हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को दुकान आवंटित की गई। इस दौरान काफी भीड़ मौके पर रही जिसके चलते पुलिस भी पूरी तरीके से मुस्तैद रहना पड़ा।
शासन के निर्देश पर स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य क्रम में 2 वर्षो से रिक्त चल रहे विकासखंड के मढौवा ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान आवंटन मंगलवार को होना था। जिसमे स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता देने का प्रावधान था उक्त क्रम में 1 माह पूर्व जिला अधिकारी बस्ती की ओर से उक्त कोटे के चयन के लिए आदेश पारित हुआ था कि 22 सितंबर को गांव में खुली बैठक कर जिला प्रोबेशन अधिकारी की देख कोठे का चयन किया जाए। बताया जाता है कि उस गांव में 7 स्वयं सहायता समूह संचालित होते हैं।मंगलवार को कोटे की दुकान के चयन के लिए सुबह से ही गहमागहमी थी। 10:00 बजे के करीब जिला प्रोबेशन अधिकारी और एडीओ पंचायत की देखरेख में कार्यवाही शुरू हुई तो कामा गांव में शुरू हो गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव और प्रसिद्ध मजिस्ट्रेट वीडियो कप्तानगंज विनय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे जहां 7 स्वय सहायता समूहों ने दावेदारी पेश की थी। जिसमें सबसे बहतर समूह संचालन और सक्रियता के चलते सर्वसम्मति से लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को कोटे की दुकान आवंटित की गई। इस दौरान पुलिस बल पूरी तरीके से मुस्तैद रही। प्रशिछु मजिस्ट्रेट/बीडीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि बेहतर समूह संचालन के चलते मेढौवा गांव के लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को कोटे की दुकान आवंटित की गई है।
About The Author
-गहमागहमी की सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट और थानाध्यक्ष -मजिस्ट्रेट की देखरेख में कोटे की दुकान…