राम लीला में कलाकारों ने भगवान राम व सीता जी के मिलन किया मनमोहक मंचन

दुबौलिया बस्ती। ब्लाक क्षेत्र के हनुमान बाग चकोही मे चल रही राम लीला में कलाकारों ने पुष्प वाटिका में भगवान राम व सीता के मिलन का मंचन कर लोगों का मन मोह लिया।
कलाकारों ने दिखा कि जनकपुर में गुरु विश्वामित्र के साथ भगवान राम व लक्ष्मण जी धनुष भंजन कार्यक्रम में पहुंचे तो सुबह भगवान राम गुरु विश्वामित्र जी आज्ञा से पुष्प वाटिका में फूल तोड़ने मे लिए पहुंचे तो उसी समय जनकनंदिनी सीताजी गिरजा माँ की पूजा करने के लिए उसी बाग में पहुंची जहां भगवान राम व सीता जी का मिलन हुआ। कलाकारों ने शानदार प्रस्तुती कर दशकों का मन मोह लिया। समिति के प्रबन्धक प्रधान निवास पाठक,संरक्षक प्रेम सागर पाठक, बृजेश सिंह, राम मणि तिवारी, रञ्जन पाठक ,देवचन्द्र, संभू बाबा,सुरेश राजभर एवं दुर्गा मंदिर ट्रस्ट व दुर्गा मंदिर पुजारी बाबा गंगा दास ने सभी आये हुए राम भक्तों को धन्यवाद दिया।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। ब्लाक क्षेत्र के हनुमान बाग चकोही मे चल रही राम लीला में…