स्वास्थ्य जनजागरूकता शिविर लगाकर पुलिसकर्मियों एवम आमनागरिको को जागरूक कर किया नि: शुल्क दवा वितरित

लखनऊ। रविवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे के पास स्थित पुलिस बूथ के पास आरोग्य भारती गोरक्षप्रान्त एवं होम्योपैथिक चिकित्सा विकास महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य जनजागरूकता शिविर लगाकर पुलिसकर्मियों एवम आमनागरिको को कोविड- 19 के प्रति जागरूक किया गया तथा 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर होम्योपैथिक प्रतिरक्षा औषधि आर्सेनिक 30 दवाईयां वितरित की गई।
उक्त अवसर पर आरोग्य भारती गोरक्षप्रान्त के उपाध्यक्ष एवम होम्योपैथिक चिकित्सा विकास महासंघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ दीपक सिंह ने बताया कि कोविड 19 अर्थात कोरोना को हराने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के साथ साथ व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता में कैसे वृद्धि हो अब इस पर काम करना होगा। कोरोनावायरस से बचाव हेतु योग, प्राणायाम, विटामिन सी युक्त शुद्ध शाकाहारी भोजन, सुबह नित्य गुनगुना पानी का सेवन, रात्रि में हल्दी युक्त दूध, तुलसी का काढ़ा आदि को जीवन का हिस्सा बनाना होगा। इसके अलावा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का प्रयोग हर नागरिक को अनिवार्य रूप से करना होगा। कोविड 19 के रोकथाम में होम्योपैथिक औषधि जैसे कैम्फर 1 एम, आर्सेनिक 30, ब्रायोनिया 30, बेहद कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
उक्त अवसर पर उत्कृष्ठ सेवाओ के लिए डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अनिल चौधरी, एडवोकेट नैना अग्रवाल सहित कई लोगो को सम्मानित किया गया। भाजपा नेत्री श्रीमती बीना गुप्ता, हजरतगंज टीआई अतुल कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विश्वनाथ रॉय सहित तमाम अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद रहे।
About The Author
लखनऊ। रविवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे के पास स्थित पुलिस बूथ के पास…