कोरोना से बचाव हेतु वरिष्ठ चिकित्सक ने वितरित की नि:शुल्क दवा, दी जानकारी

कलवारी, बस्ती। मंगलवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के कुसौरा बाजार स्थित सुमित्रा क्लीनिक एन्ड रिसर्च सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैकड़ो लोगो को आर्सेनिक 30 औषधि का निशुल्क वितरण होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के राष्ट्रीय सचिव एवम आरोग्य भारती गोरक्षप्रान्त के उपाध्यक्ष डॉ दीपक सिंह एवम उनके टीम द्वारा किया गया।
उक्त मौके पर डॉ दीपक सिंह ने बताया कि आर्सेनिक 30 औषधि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सुझाया गया है। सुबह खाली पेट 3 दिन तक इस होम्योपैथी औषधि की 4 गोलियां खाने से रोगप्रतिरोधक क्षमता में बृद्धि होती है। इससे कोरोना वायरस से बचाव सम्भव है। होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ एवम आरोग्य भारती द्वारा इसके पूर्व में भी उक्त औषधि का क्षेत्र में निशुल्क वितरण किया जा चुका है। डॉ सिंह ने यह भी बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का मुकाबला स्वस्थ्य जीवन शैली एवम मजबूत रोगप्रतिरोधक क्षमता के माध्यम से किया जा सकता है। इस अवसर पर असरफ, जावेद, बिनोद चौधरी, आसिफा, राजेश सोनी, राधिका सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। मंगलवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के कुसौरा बाजार स्थित सुमित्रा क्लीनिक एन्ड रिसर्च…