कोराना वायरस से बचाव में कारगर है आयुर्वेदिक काढ़ा – डॉ दीपक सिंह

बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना के घातक वायरस से छुटकारा पाने के लिए दुनिया भर के जाने माने चिकित्सक वैक्सीन की खोज में लगे हुए हैं। चिकित्सकों का मानना है कि जब तक कोरोना वायरस की दवा की खोज न कर ली जाय तब तक कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी पावर को मजबूत करने के उपाय करते रहें।प्राचीन काल से इम्यूनिटी पावर बढ़ाने में आयुर्वेदिक काढ़ा का विशेष योगदान रहा है।
होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के राष्ट्रीय सचिव एवम आरोग्य भारती गोरक्षप्रान्त के उपाध्यक्ष डॉ दीपक सिंह बताते हैं कि सेहतमंद आहार के साथ लहसुन खाने और आयुर्वेदिक काढ़े की मदद से आप नेचुरल तरीके से अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं। आयुर्वेदिक काढ़े को रोजाना पीने से व्यक्ति की इम्यूनिटी में सुधार होगा और उसका शरीर कोविड-19 के संक्रमण से लड़ने में सक्षम बना रहेगा। हाल ही में आयुष मंत्रालय ने भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोगों को काढ़ा पीने की सलाह दी थी। जिसके लिए आयुष मंत्रालय ने राज्यों को काढ़ा बनाने का तरीका बताते हुए कई प्रकार के इम्युनिटी बूस्टर टिप्स भी दिए थे। स्वयंसेवी संस्था आरोग्य भारती बन औषधि का व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है। न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर आरोग्य मित्रों को घर घर जाकर आयुर्वेदिक काढ़े के बारे में आआमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
काढ़ा बनाने के लिए चार भाग तुलसी के पत्ते, दो भाग दालचीनी, दो भाग सोंठ और एक भाग काली मिर्च लें लें। इनका मोटा पाउडर बना लें और 3 ग्राम के टी-बैग या 500 मिलिग्राम पाउडर की गोलियां बना लें। इसे 150 मिलीलीटर उबले पानी में घोल कर चाय की तरह दिन में एक या दो बार पीने से शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता में तेजी से विकास होता है।
About The Author
बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना के घातक वायरस से छुटकारा पाने के लिए दुनिया भर के…