सरयू नदी में युवक के कूदने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
आलापुर, अंबेडकरनगर। एक व्यक्ति के नदी में कूदने की आशंका से परिजन परेशान हो उठे मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस तलाश में जुटी हुई है। घटनाक्रम जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बिड़हरघाट सेतु का है। जहां मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उर्फ पहितिया पुर गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश यादव पुत्र राम प्रसाद यादव के नदी में कूदने की आशंका से परिजन परेशान हो गए हैं।
मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू करा दिया है। बताया जाता है कि राजेश सोमवार की शाम 8 बजे घर से निकला था जिसकी साइकिल पुल पर मिली है। हालांकि नदी में कूदते हुए किसी ने नहीं देखा इसलिए आशंका के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि गुमशुदगी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
आलापुर, अंबेडकरनगर। एक व्यक्ति के नदी में कूदने की आशंका से परिजन परेशान हो उठे…