जहांगीरगंज ट्रक लूट कांड आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे चढ़े

अम्बेडकर नगर। ट्रक चालक से हुई लूटपाट मामले में पड़ोसी जनपद आजमगढ़ से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने 2 दिन पूर्व ही मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया था। बता दें कि बीते 3 जून को तड़के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नरियांव सिकंदरपुर मार्ग पर आजमगढ़ जनपद की सीमा को जोड़ने वाले पिकिया नदी पुल के निकट स्थित तिलक टंडा गांव के पास असलहे के बल पर ट्रक रोककर उसके चालक आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर थाना अंतर्गत धानी पुर गांव निवासी मुकेश कुमार से 22 हजार तथा उसके सहयोगी अमेठी जनपद के थाना पीपरपुर अंतर्गत गुरड़ी निवासी कृष्ण कुमार पांडे से 5 हजार दो सौ रुपए बदमाशों ने लूट लिया।मामले में मुख्य आरोपी सीमावर्ती आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना अंतर्गत भगतपुर निवासी हर्ष सिंह को 3 जून की रात में गिरैया बाजार के निकट मुठभेड़ में गिरफ्तार करने तथा उसके पास से लूट का 10 हजार बरामद करने का दावा किया था जबकि एक आरोपी रमाकांत यादव को अंधेरे का लाभ लेकर भाग जाने की बात भी कही थी अब उसी आरोपी हर्ष सिंह के पड़ोसी गांव डोकावीर निवासी रमाकांत यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद तथा अन्य फरार वांछित आरोपी भवानीपुर निवासी राकेश यादव पुत्र सीताराम को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों के पास से लूट की 15 हजार रकम तथा दो तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज के मुताबिक दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
About The Author
अम्बेडकर नगर। ट्रक चालक से हुई लूटपाट मामले में पड़ोसी जनपद आजमगढ़ से पुलिस ने…