कप्तानगंज पुलिस ने कोईलपुरा में हत्या के मामले में तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कप्तानगंज, बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय अनिल कुमार सिंह कलवारी के प्रवेक्षण में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.10.2020 को थाना स्थानीय पर दिनांक 05.06.2020 को पंजीकृत मु0अ0सं0 184/20 धारा 147/323/504/506/302/188 IPC व 51 आपदा प्रबंधन अधि0 में वाछिंत अभियुक्तगण 1. रामसहाय पुत्र रामउजागिर 2. राकेश कुमार पुत्र रामसहाय 3. दीना नाथ पुत्र राम अवध निवासी गण कोईलपुरा (पकडिहवा) थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को कटरी तिराहे के पास गंगापुर मोड़ पर से आज दिनांक 06.10.2020 को समय 11.05 बजे कब्जा/ हिरासत पुलिस में लिया गया, पुलिस कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्ता का विवरणः-
1. रामसहाय पुत्र रामउजागिर निवासी ग्राम कोईलपुरा (पकडिहवा) थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 45 वर्ष
2. राकेश कुमार पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम कोईलपुरा (पकडिहवा) थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष
3. दीना नाथ पुत्र राम अवध निवासी ग्राम कोईलपुरा (पकडिहवा) थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 32 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
1. गुमटी की पटीया ।
2. बाँस के डण्डा ।
About The Author
कप्तानगंज, बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक