सोसल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज
गायघाट, बस्ती। शोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कलवारी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाई की है। कलवारी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने देवी देवता पर शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी किया था। मामले को कलवारी पुलिस ने गंभीरता से लिया और कार्यवाई की है।
दरअसल कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊँ निवासी पूर्णमासी पुत्र राममूरत द्वारा सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कलवारी पुलिस ने गुरुवार को लालगंज थाना क्षेत्र के उजियानपुर निवासी सुमित शुक्ल के तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
वहीं इस पूरे प्रकरण में जब कलवारी थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह से बात किया गया रो उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पाऊं गांव निवासी पूर्णमासी द्वारा शोशल मीडिया पर देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी किया था। मामले में क्षेत्र के ही एक व्यक्ति द्वारा शिकायत किया गया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।