Kirana Bajar Basti || कुदरहा में श्री साई बजाज ऑटोमोबाइल का हुआ भव्य उद्घाटन

Kudraha Basti Up || कुदरहा बाजार में श्री साई बजाज ऑटोमोबाइल (बजाज शोरूम) shri shai bajaj automobiles kudraha उद्घाटन हुआ।शोरूम का उद्घाटन ऑनर के माता प्रर्मिला सिंह व पिता रामनरायण सिंह ने विधि विधान पूजन के बाद फीता काटकर किया।वहीं शो-रुम के ऑनर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीकी से सजा शो-रुम कुदरहा में एक अलग ही आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए यह शो रूम खुला है अब उन्हें बजाज कंपनी के किसी भी टू व्हीलर गाड़ी के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।मौके पर संतोष पाल,अमर जीत यादव, चंद्रदेव पाल, सुशील मिश्र, कृष्ण कुमार सिंह, अमित पाल, कल्लन यादव, रवि प्रकाश, विनोद चौधरी, भोला तिवारी, डॉ रमेश चंद्र चौधरी, फतेबहादुर पाल, जितेंद्र सिंह, मंटू सिंह, अखिलेश सिंह, धर्मेद्र चौधरी, मनोज पाल के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे।