बहादुरपुर में कोटेदार के विरूद्ध राशन गमन का मुकदमा दर्ज
– क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
– नायब तहसीलदार के जांच मिली थी अनियमितता
– ग्रामीणो की शिकायत पर डीएम ने कराया था जांच
बहादुरपुर, बस्ती। बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया के कोटदार के विरूद्ध क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनीता कुमारी ने राशन गबन का मुकदमा पंजीकृत कराया है। बता दे कि उक्त ग्राम पंचायत के ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से कोटेदार की शिकायत किया था। जिसकी जांच नायब तहसीलदार प्रीती त्रिपाठी ने किया जिसमें वितरण में अनियमितता पायी गयी थी।
नायब तहसीलदार की जांच के आधार पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनीता कुमारी अपने सहयोगी नवीन चैधरी के साथ दस सितम्बर को स्टाक जांच करने पंहुची। जांच में कोटेदार शिवशंकर के यहां 27 कुंतल राशन कम मिला। मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति के लिए रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकरी के माध्यम से भेजा। मंगलवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने कलवारी थाने पर तहरीर देकर कोटदार शिवशंकर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच किया जा रहा है।
About The Author
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा, नायब तहसीलदार के जांच मिली थी