Anil dubey kudraha basti || समाजसेवी अनिल दूबे व प्रमुख प्रतिनिधि कुदरहा ब्रह्मदेव यादव”देवा” नें पुलिस जवानों में वितरित किया मास्क व सेनिटाइजर
कुदरहा, सोनू दूबे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन दिन रात जंग लड रही है। इनके उत्साह बर्धन के लिये समाजसेवी अनिल दूबे व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुदरहा ब्रह्मदेव यादव “देवा” ने कुदरहा कस्बे में स्थापित पुलिस चौकी के सामने लॉकडाउन का पालन करा रहे चौकी इंचार्ज योगेंद्र नाथ व उनकी टीम को मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर पुलिस कर्मियों का सम्मान कर उत्साह बर्धन किये। श्री देवा ने कहा कि पुलिस बल जनता को महामारी से बचाने के लिये दिन रात मेहनत कर रहीं है और लोगों की सुरक्षा करने जुटी है। यहां तक कि अपना घर परिवार छोड़ कर क्षेत्र की सुरक्षा कर रही है। ऐसे कर्मियों को लोगों को सम्मान करने के साथ ही साथ मनोबल बढ़ाना चाहिए। इनके दिये गये निर्देशों का लोगों को पालन भी करना चहिए। इस लिये हम लोगों को इनके बताये रास्तों पर ही चलना चाहिए।
मौके पर महंथ पाल, जामवंत यादव, अम्बिका यादव, बंटी दूबे, सुशील, पांचू, मुकेश, उमेश, सहित तमाम लोंग मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, सोनू दूबे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए