No Title
●कोरोना काल में जुल्म ढा रही है मोदी सरकार- अंकुर वर्मा
बस्ती । पिछले 18 दिनों से लगातार जारी डीजल, पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में गुरूवार को कांग्रेस नेताओं का आक्रोश सड़को पर उतर गया। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र हुये और बरसात के बीच केन्द्र की भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे थे कि गांधीनगर पुलिस चौकी के निकट पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। मोटर साईकिलों से पैदल आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ता तीखी झड़प के बीच गिरफ्तारी देने की बात करने लगे, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। कांग्रेस नेता ‘भारत के इतिहास में पहली बार, डीजल हुआ पेट्रोल के पार’ एक तरफ कोरोना की मार, दूसरी तरफ मोदी सरकार’ आदि नारे लगा रहे थे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय ले रही है। कोरोना संक्रमण काल में आम आदमी पहले से ही परेशान हैं और सरकार जरूरतमंदों की मदद की जगह लगातार पेट्रो उत्पादों की कीमतों वृद्धि जारी रखे हुये है। इस समय किसानों को धान की रोपाई, कृषि कार्य के लिये डीजल की जरूरत पड़ती है, ऐसे में किसान चौतरफा मारा जा रहा है। डीजल, पेट्रोल कीमतों की वृद्धि के कारण मंहगाई और बढ रही है। इस सरकार को आम आदमी के मुश्किलों की कोई चिन्ता नही है। भाजपा सरकार, उनके नेता वर्चुअल रैलियों में व्यस्त है और लोग परेशान है। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि विदेश नीति और घरेलू मोर्चो पर केन्द्र और राज्यों में भाजपा की सरकारें जनता का विश्वास खो चुकी है।
पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि वापस किये जाने की मांग को लेकर हुये कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व विधायक राम जियावन, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ प्रेम शंकर द्विवेदी, डा. दीपेन्द्र सिंह, विश्वनाथ चौधरी, संदीप श्रीवास्तव, मो. रफीक खान, सुरेन्द्र मिश्र, सचिन शुक्ल, डा. वाहिद सिद्दीकी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, सेवा दल अध्यक्ष गंगा मिश्र, कौशल त्रिपाठी, गायत्री गुप्ता, विकास वर्मा, सोमनाथ पाण्डेय, जयन्त चौधरी, दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज गौतम, विवेक श्रीवास्तव, अनुराग पाण्डेय, शकुन्तला देवी, अलीम अख्तर, महेन्द्र श्रीवास्तव, रामकृष्ण दूबे, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, मोहन श्रीवास्तव, नीलम विश्वकर्मा, रविन्द्र चौधरी, नवीन कन्नौजिया, राधा देवी, हरिओम त्रिपाठी, फैज अहमद, दीपक पाण्डेय, अतीउल्ला सिद्दीकी आदि शामिल रहे।
About The Author
●कोरोना काल में जुल्म ढा रही है मोदी सरकार- अंकुर वर्मा बस्ती । पिछले 18…